
‘बिग बॉस’ का दसवां सीजन सेलेब्रिटीज और कॉमनर्स दोनों ही तरह के कंटेस्टेंट्स के कारण चर्चा में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कंटेस्टेंट्स ने पढ़ाई कहां तक की है? शायद नहीं। लेकिन यू-ट्यूब चैनल बॉलीवुड टॉक ने ‘बिग बॉस’ के घर में मौजूद (और इविक्ट हो चुके) सभी सदस्यों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी दी है। हालांकि, हम इस्की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन इस चैनल की मानें तो किसी ने बी.ए, बी.टेक तो किसी ने पी. एचडी किया हुआ है।चैनल के वीडियो में क्वालिफिकेशन तो बताई गई है। लेकिन ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने किस स्ट्रीम में या किस स्कूल कॉलेज से पढ़ाई की है। इसकी जानकारी नहीं दी गई है। चैनल ने किसके बारे में कहां तक पढ़ाई का दावा किया है?
Monalisa- संस्कृत में B.A
एस्ट्रोलॉजी में PHD

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
