
बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा 50वें बर्थडे पर एक शानदार पार्टी रखी गई। और ये पार्टी किसी और ने नहीं बल्कि बर्थडे बॉय मनीष मल्होत्रा के बेस्ट फ्रैंड करण जौहर ने दी। जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिकरत की जिससे पार्टी में चार चांद लग गये लेकिन इसी के चलते पार्टी काफी सुर्खियों मे भी रही क्योंकी जहां ऐशवर्या राय और करटरीना कैफ का पैचअप हो गया वहीं मलाईका अरोड़ा खान नशे मे चूर होकर अभिनेता अनिक कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर पर भडक गई। पार्टी में मलाईका अरोड़ा खान के ओवर ड्रिंक के कारण काफी हंगामा हुआ। आईये जानते हैं पूरी खबर…
अपने पति अरबाज से तलाक को लेकर सुर्खियों मे है मलाईका…
हाल ही में मलाईका अरोड़ा खान अपने पति और सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में है। और शायद इसी कारण अशांत मलाईका ने पार्टी ड्रिंक कर लिया था।

नशे में लड़खड़ा रही थी मलाईका…
खबरों के मुताबिक पार्टी में मलाईका अरोड़ा खान ने कुछ ज्यादा ही ड्रिंक कर लिया था जिस कारण मलाईका लड़खड़ाती हुई दिख रही थी।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
