
.सेक्स और इंटीमेट सीन्स के दौरान एक्टर-एक्ट्रेसेस खुद को कैसे कंट्रोल में रखते हैं? यह दिलचस्प सवाल पिछले दिनों सवाल-जवाब पर आधारित वेबसाइट Quora पर पूछा गया। इसपर कई रोचक जवाब भी आए। मसलन, विक्टोरिया विल्सन नाम के एक यूजर ने लिखा, “मैंने यह कहीं नहीं सुना कि फिल्मिंग के दौरान कोई अनकंट्रोल होने की स्थिति बनती हैं। लेकिन यह सुना है कि इस दौरान वे एक्टर्स टेप का इस्तेमाल करते हैं या फिर एक तरह का शॉर्ट पहनावा, जो उनके पैरों से अटैच रहता है।”सेट पर भीड़ के कारण अनकंट्रोल होने की स्थिति नहीं बनती…
विक्टोरिया यह भी कहती हैं कि सेट पर कैमरामैन और लाइटिंग के साथ-साथ कई लोग होते हैं। ऐसे में अनकंट्रोल होने की स्थिति बन पाना मुश्किल होता है।”
स्टार्स के बयानों से भी ढूंढ सकते हैं जवाब
वैसे, इस सवाल का जवाब कुछ स्टार्स के बयानों से भी ढूंढा जा सकता है। ऐसे स्टार्स, जो फिल्मों में सेक्स सीन कर चुके हैं। इसे लेकर उनके अनुभव कैसे रहे? डालते हैं एक नजर…
27 साल की वनीसा हुड्गेंस ने अपनी फिल्म ‘स्प्रिंग ब्रेकर्स’ में सेक्स सीन किया था। इसे लेकर उनका अनुभव बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। वे कहती हैं, “यह मेरे लिए बहुत ही सिर खपाऊ था। मैंने अपने एजेंट को साफ कह दिया कि आगे से कभी मैं ऐसे सीन नहीं करूंगी।”
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
