नई दिल्ली (14 फरवरी): दिल्ली विश्वविद्यालय में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के तहत मंगलवार (आज) से एक बार फिर छात्रों को नौकरी पाने का अवसर मिलने जा रहा है। दरअसल, प्लेसमेंट का चौथा राउंड मंगलवार से शुरू हो रहा है। दो दिवसीय इस राउंड की खास बात यह है कि यह सेशन पूरी तरह से स्नातक स्तर के छात्रों के लिए ही होगा। पहले दिन आने वाली कंपनी छात्रों को हरियाणा के शहरों में नौकरी की पेशकश करेगी। जबकि दूसरे दिन पहुंच रहा होटल ग्रुप दिल्ली स्थित एरो सिटी में जॉब की पेशकश करेगा।
सीपीसी अधिकारियों के मुताबिक इस प्लेसमेंट सेशन के अंतर्गत केवल यूजी अंतिम वर्ष के छात्रों को ही जॉब के ऑफर मिलेंगे। मंगलवार को विगोर मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैंपस में आएगी। यह कंपनी स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों का चयन मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव व सेल्स एग्जीक्यूटिव पद के लिए करेगी। कंपनी ने डीयूू प्रशासन को पहले ही साफ कर दिया है कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला, हिसार, रोहतक, झज्जर, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, रेवाड़ी, पलवल, कैथल, व यमुनानगर जैसे शहरों में ही छात्रों को नौकरी ऑफर की जाएगी। कंपनी सैलेरी पैकेज के रुप में 28 हजार रुपये प्रति माह देगी। जबकि होटल ग्रुप प्राइड प्लाजा ग्रुप एचआर, आईटी, सेल्स फूड एंड बेवरेज के लिए छात्रों का चयन करेगा। कंपनी स्टाइपेंड के रुप में 8,500 रुपये देगी बाद में उन्हें 12 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।