Rochak Hindi Blog

खुशखबरी:अब पेट्रोल मिलेगा 30 से 35 रुपए प्रति लीटर..जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार....

आज के समय में जब भारत विश्व का सबसे बड़ा ऑटो बाजार बनता जा रहा है लगातार नयी नयी कंपनी भारत आकर अपने वाहन से भारतीय बाजार को चमका रहे है वहां इन वाहनों को चलने के लिए ईंधन की समस्या भी बढ़ रही है ।
Image result for अब पेट्रोल मिलेगा 35 रुपए

समस्या ये नहीं है कि ईंधन मिल नहीं रहा है बल्कि समस्या ये है कि ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारत जैसे महत्वाकांक्षी लोगों के देश में जहाँ हैसियत वाले लोग अपने लिए चार-चार गाड़िया रखते है वहां ईंधन की समस्या और इसका बाजार तो बड़ा होगा ही ।
अभी सुनने में आ रहा है कि वर्तमान सरकार इस समस्या को ध्यान में रखकर इसके निदान के लिए नए नए प्रयोग व प्रयाश कर रही है। सरकार अपनी योजना में सफल हो जाती है तो पेट्रोल के दाम 35 रूपये तक काम हो सकते है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि सरकार भूसे से पेट्रोल बनाए की तैयारी कर रही है । उन्होंने बताया कि इस इज्ना से पेट्रोल की कीमत लगभग 30 से 35 रुपए कम हो जायेगी और पेट्रोल के लिए हमारी दूसरे देशों पर निर्भरता में भी कमी आएगी। उन्होंने ये भी बताया कि इस योजना के अनुसार पेट्रोल में एथनॉल मिलाने का भी विचार किया जा रहा है जिससे पेट्रोल की कीमत कम होगीं।
loading...

Search