
युवराज के लिए हेजल के दिल में जगह बनाना इतना आसान नहीं था। हेजल को कॉफी के लिए मनाने में ही युवराज को 3 साल लग गए। तीन साल तक वो लगातार कोशिश करते हैं कि हेजल के साथ वो कॉफी डेट पर जाए, लेकिन उनकी बात बन नहीं पा रही थी।
# प्यार में पड़ने के साथ ये 5 बदलाव आते है लड़कियां में...
ऐसा नहीं था कि हेजल इसके लिए मना कर देती थीं। हेजल तो हर बार मुलाकात के लिए हां करती थी, मगर मुलाकात के दिन ही ऐन मौके पर वो अपना फोन ऑफ कर देती थीं या फिर युवराज का फोन ही नहीं उठाती थी। तीन साल तक यही चलता रहा। मगर युवराज ने हार नहीं मानी। कहते हैं ना कि प्यार करने वालों की कभी हार नहीं होती। तो यहां भी देर से ही सही मगर युवराज के लिए भी वो दिन आया। लगभग 3 साल बाद युवराज और हेजल कॉफी डेट पर मिले।
कॉफी डेट के लिए काफी कोशिश करने के दौरान युवराज सोशल मीडिया में हेजल के फ्रेंड बनने में कामयाब हुए। हालांकि यहां भी युवराज को तुरंत सफलता नहीं मिली। हेजल ने 3 महीने बाद युवराज का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया था। दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई। इसके बाद दोनों के कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हेजल के साथ युवराज की पहली डेट संभव हो सकी।
# एक अनोखी लव स्टोरी! 114 साल की दुल्हन ने 71 के दूल्हे से रचाई शादी
युवराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्होंने ध्यान दिया कि फेसबुक पर उनका एक फ्रेंड हेजल की फ्रेंड लिस्ट में भी शामिल है। इसके बाद युवराज ने अपने उस फ्रेंड को सीधे कहा कि हेजल से दूर रहो, मैं उससे शादी करने वाला हूं। हालांकि उस वक्त तक हेजल के सामने युवराज की बात नहीं बन पाई थी।
युवराज ने यह बात बाद में हेजल को भी बताई थी। हेजल का कहना है कि लगातार मुलाकात के बाद भी मुझे इस बात का एहसास नहीं हुआ था कि मैं युवराज को पसंद करने लगी हूं। मुझे इस बात का तब एहसास हुआ जब युवराज ने मुझे प्रपोज किया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
