
आज के समय में इज्जत मर्यादा जैसे शब्द सिर्फ शब्द ही रह गए है। इनके पीछे की भावना संस्कार सबकुछ गायब हो चुके है। वर्तमान में केवल दिखावा व अपना फ़ायदा ही सबकुछ है। पहले के आदमी अपनी लड़की की उम्र की लड़की को लड़की को अपनी लड़की और लड़के को अपने लड़के जैसा प्यार व सम्मान देते थे और सिर्फ अपनी बीबी को छोड़कर सभी से बहन जैसा व्यव्हार करते थे।
लेकिन आधुनिकता के दौर में सबकुछ पीछे छूट चूका है। आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसमे भी रिश्ते मर्यादा का समूल नाश किया गया है। हालाँकि की ये वीडियो उन तमाम लोगों के लिए एक नजीर साबित हो सकती है जो पराये लोगों को अपना सबकुछ समझ बैठते है और उन पर विस्वास करते है। और यही लोग उस व्यक्ति की मजबूरी का फ़ायदा उठाकर उसकी बहन बेटी या बीबी के साथ कुकर्म कार्य हैं।
आज के वीडियो में एक नौकर अपनी लड़की की पढाई के लिए अपने मालिक के पास जाता है और अपनी गरीबी व सपने की दुहाई देते हुए उससे मदद मांगता है लेकिन उस नौकर को नहीं मालूम कि उसको इस रकम के बदले क्या देना पड़ेगा।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
