महिलाओं और लड़कियों के प्रति शख्त कानून होने के बावजूद ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जिससे समाज पतन की ओर जाता है और बेचारी पीड़ित जिंदगी भर ऐसी घटनाओं के प्रभाव से अपना पीछा नहीं छुड़ा पति है. वैसे तो स्कूल कालेजो में छात्र छात्राओं के प्रति दुर्व्यवहार पर पूरी तरह से रोक है लेकिन उत्तर प्रदेश में एक स्कूल में ऐसा मामला सामने आया है जो इन नियमों को दरकिनार कर रहा है
शिक्षक भगवन के बाद दुसरे स्थान पर:
शिक्षक को भगवन के बाद दूसरा दर्जा दिया गया है, लेकिन जब यह शिक्षक ही आपको अच्छाई के मार्ग पर ले जाने के बजाय बुरा बन जाए तो समाज का क्या होगा। आज हम आपको एक ऐसे ही शिक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने शिक्षा जगत को बदनाम किया है। अखिलेश के शासन में यह सबसे शर्मनाक घटना सामने आयी है। आपको बता दें सोनभद्र जिले के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने छात्राओं को ऐसी सजा दी है, जिसके बारे में आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं।
स्कर्ट उतरवाकर छत्राओं को घुमाया पुरे मैदान में:
दरअसल शिक्षक ने सबसे पहले छात्राओं की स्कर्ट उतरवाई उसके बाद उनसे पुरे मैदान में परेड करवाई। इस घटना के बाद पीड़ित छात्राओं के परिजनों में काफी रोष है। आपको बता दें यह घटना सोनभद्र के सरकारी स्कूल की है, जहाँ शिक्षक ने स्कूल के कक्षा 8 के सभी छात्र-छात्राओं को संस्कृत में गृहकार्य दिया हुआ था। अगले दिन जब स्कूल के प्राध्यापक को यह सूचना मिली की छात्रों ने अपना गृहकार्य पूरा नहीं किया है, तो वह गुस्से से पागल हो गया। अपना आप खोया हुआ प्राध्यापक गुस्से में यह शर्मनाक हरकत कर बैठा।
देख रहे थे स्कूल के सभी छात्र:
आपको जानकर और हैरानी होगी कि इतने से ही प्राध्यापक का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने छात्र-छात्राओं की जमकर गालियाँ भी दी और उन्हें लात और घूंसों से भी पिटा। सभी छात्राएं प्राध्यापक से विनती करती रही लेकिन उसने उनकी एक ना सुनी। आपको बता दें जब प्राध्यापक ने छात्राओं की यह सजा दी उस समय स्कूल के सभी छात्र उन्हें देख रहे थे। स्कूल के छत्रों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया।
दोषी प्राध्यापक निलंबित:
प्राध्यापक ने छत्राओं को यह धमकी भी दी कि अगर किसी से इस घटना का जिक्र भी किया तो इन्टरनेट पर उनका वीडियो वायरल कर दिया जायेगा। जब इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को हुई तो उन्होंने दोषी प्राध्यापक को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ उचित कार्यवाई का अस्वाशन भी दिया।