
एक लड़की ने सुहागरात मनाने कि जल्दी में ऐसा कांड कर दिया कि जिसकी चारों और चर्चा हो रही है। रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर थानाक्षेत्र के न्यू सर्वोदयनगर में रहने वाले एक परिवार के घर में 12 दिन पहले 31 तोला जेवर कि चोरी हुई। इस मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया और उस युवती के कब्जे से दो लाख के जेवर बरामद किये।

लेकिन सबसे चौकाने वाली बात पुलिस कि पूछताछ में पता चली। गिरफ्तार कि गई लड़की ने बताया कि वह अपनी ही शादी के लिए पैसे और जेवर उक्ट्ठा कर रही थी, जिसके लिए उसने चोरी करने का रास्ता अपनाया। आपको बता दें कि यह युवती 12 वीं पास है और इसने एक निजी कॉलेज में बीए की पढ़ाई के लिए दाखिला भी लिया है। इस चोरी का खुलासा करते हुए सीएसपी राजीव शर्मा बताया कि न्यू सर्वोदयनगर निवासी आरती साहू उर्फ सरिता के घर में 18 जनवरी को चोरी की घटना हुई थी। घर से सोने के 6 तोला और चांदी के 25 तोला जेवर चोरी हुए थे। जिसके शक के आधार पर इस लड़की को गिरफ्तार किया गया।
यह केस अपने आप में एक अलग तरह का केस हो गया है जिससे पुलिस भी हैरान परेशान है। इस लड़की ने अभी 12 वीं पास कि है और अपनी ही शादी के लिए चोरी करना शुरु कर दिया है। वाकई में इस लड़की को सुहागरात मनाने कि काफी जल्दी है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
