आज के समय में लगभग हम सभी अपने विभिन्न कामो के लिए घर से बाहर अपने संसाधनों से निकलते है। जीवन की इस आपाधापी में सभी को जल्दी है फिर चाहे वो नौकरी पेशा व्यक्ति या फिर कोई विजिनेस मैन सभी को अपनी गंतव्य तक जाने की जल्दी है।
इस जल्दबाजी में लोग यह भूल जाते है कि यही जल्दबाजी कितनी बड़ी घटना को दावत दे सकती है। लोगों को शायद इसका भी आभास नहीं रहता कि एक बार घर से बाहर जाने पर उनके बच्चे, माँ बाप हर पल उनका इंतजार करते रहते है। हालाँकि लोगों को मालूम भी होता है कि उनकी इस एक गलती से क्या अनहोनी हो सकती है । वैसे भी अपने देश में सड़क दुर्घटना का आंकड़ा काफी ऊपर है । यहाँ पर रोड पर चलने के नियम को हम कैसे तोड़ते रहते ये हम सभी को मालूम है इसमें कहीं न कहीं सरकार, विभाग के साथ हमारी भी गलती है। लोग सड़क पर नियम तोड़ने को अपनी हनक, गुरुर तथा अपना रुतबा समझते हैं। रोड पर हुए ऐसी दुर्घटनाओं के वीडियो फुटेज पर नजर डाली जाए तो साफ हो जाता है कि यदि थोड़ी सी सावधानी की जाये व जल्दबाजी से बचा जाये तो इन दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
इसके लिए सरकार को एक वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है और दावा जिस दिन लोग ये समझ जाएंगे कि दुर्घटना से देर भली निश्चित ही सड़क की इन दुर्घटनाओं में कमी आ जायेगी।
यदि आपके घर का कोई भी सदस्य घर से बाहर अपने वाहन या अन्य उपलब्ध संसाधनों से निकलता है ये वीडियो आपके लिए बहुत आवश्यक है आप भी अपनों को सचेत कर सकते है।