बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे एक मात्र टेस्ट के दौरान पहले दिन एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर कप्तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. मैच के 62 वें में जब कोहली 31 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम के ओवर की दूसरी गेंद पर विराट ने बॉल को ऑफ साइड की ओर डिफेंस किया. लेकिन बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकर रहीम ने इसके लिए अपील की और बाद में बांग्लादेश की टीम ने इस के लिए रिव्यू मांगा तो विराट की भी हंसी छूट गई.
हालांकि बाद में रिव्यू से यह साफ हुआ कि विराट आउट नहीं थे और विराट कोहली अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दूसरे दिन विराट कोहली तेजी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे है, भारत ने लंच तक 4 विकेट पर 477 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली 191 रन बना चुके हैं. कमेंटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर बांग्लादेश का इस बात को लेकर मजाक उड़ाया. उन्होंने लिखा कि डीआरएस, बांग्लादेश के बस की बात नहीं है..
FollowThis DRS.....not quite Bangladesh's cup of tea?
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

