
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को क्रिकेट प्रशंसकों को एक तोहफा दिया. सचिन ने उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स' की रिलीज़ तारीख के बारे में बताया. सचिन की यह फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ होगी.
सचिन ने ट्वीट किया कि 'जो सवाल हर कोई मुझसे पूछता है उन सभी सवालों का जवाब ये रहा, ये तारीख अपने कैलेंडर में नोट कर लीजिए. सचिन द फिल्म 26.05.17 को रिलीज़ होगी.'
FollowThe answer to the question that everyone's asking me is here. Mark your calendars and save the date. @SachinTheFilm releases 26.05.17
इस फिल्म के जरिए सचिन तेंदुलकर एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
कोहली के बैट पर सचिन का ट्वीट, लिखा- अच्छा है ये दाग
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates



