Rochak Hindi Blog

Top Current Affairs For Sarkari Naukri Preparation 21 August 2016

current-Affairs1. PV Sindhu became the first Indian player to win a silver medal in Rio Olympic. She was defeated by Spain’s Carolina Marin in the final match of Rio Olympic badminton women’s singles.
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। रियो ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मारिन से शिकस्त मिली।
2. Bengal’s leading international cricket umpire Subrata Banerjee died. He was 71.
बंगाल के जाने माने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर रहे सुब्रत बनर्जी का निधन हो गया। वह 71 वर्ष थे।
3. The Central Council for Research in Ayurvedic Sciences (CCRAS) signed a MoU with University of Latvia for establishment of an academic chair for ayurveda research in the European nation.
केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान शोध परिषद (सीसीआरएएस) ने आयुर्वेद के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिए लातविया विश्वविद्यालय के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
4. Pakistani Prime Minister launched a 17,000-tonne naval tanker, the country’s largest naval tanker.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 17,000 टन की क्षमता वाले देश के सबसे नौसेना टैंकर का अनावरण किया।
5. Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Sushri Uma Bharti launched various projects worth Rs. 560 crore under Namami Gange programme at Ganga Barrage in Kanpur.
केंद्रीय जल संसाधन, नदी वि‍कास एवं गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने कानपुर में गंगा बैराज पर नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 560 करोड़ रुपए की वि‍भि‍न्‍न परि‍योजनाओं का शि‍लान्‍यास कि‍या।
6. Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu laid foundation stone for the ‘AP MedTech Zone’ at Pedagantyada. The facility, which will come up in 270 acres is likely to be operational in a year.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पेडागानत्यादा क्षेत्र में ‘एपी मेड टेक जोन’ के लिये आधारशिला रखी। यह केंद्र 270 एकड़ में बनेगा और अगले साल परिचालन में आएगा।
7. Jamaican athlete Usain Bolt became the first athlete to 3-3 gold medals in Olympics by winning a gold medal in 4X100 m relay race in Rio Olympics.
जमैका के धावक उसैन बोल्ट रियो ओलंपिक्स में 4 X100 मीटर रीले दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर, तीन ओलंपिक्स में 3-3 स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बन गए।
8. The Russian Defence Ministry said that it had successfully fired a ballistic missile from an advanced Iskander-M mobile launch system as part of a training exercise in the country’s Far East.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने अपने एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण विकसित इस्कंदर एम मोबाइल लांच सिस्टम से किया है। मिसाइल का प्रक्षेपण रूस के सुदूर पूर्व में चल रहे प्रशिक्षण अभ्यास के अंतर्गत किया गया।
9. Russia’s two-time Olympic champion Yelena Isinbayeva officially announced her retirement from Pole Vault.
रूस की दो बार की ओलम्पिक विजेता और पोल वॉल्ट स्टार येलेना इसिन्बाएवा ने आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा की।
10. Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan inaugurated the two-day meeting of the BRICS Women’s Parliamentarian Forum in Jaipur, Rajasthan.
लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जयपुर में राजस्थान विधानसभा कक्ष में ब्रिक्स महिला सांसद मंच की पहली बैठक का शुभारम्भ किया।
loading...

Search