हाल ही में सेंसर बोर्ड ने अजय देवगन प्रोडक्शन की फिल्म ‘पार्च्ड’ से राधिका आप्टे और आदिल हुसैन के बीच फिल्माए गए सेक्स सीन को ब्लर करवाया है। लेकिन पिछली कई ऐसी फिल्में हैं, जिनमें इस तरह के सीन्स पर सेंसर को कोई आपत्ति नहीं हुई और उन्हें Pass कर दिया गया। मसलन, 2012 आई डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ में करीना कपूर ने को-स्टार अर्जुन रामपाल के साथ सेक्स सीन दिया था, जिसकी काफी चर्चा रही थी।डालते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों पर एक नजर:
शूटआउट एट वडाला (2003)
डायरेक्टर संजय गुप्ता की यह फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ हिट तो नहीं थी, जॉन अब्राहम और कंगना रनोट के बीच फिल्माए गए लव मेकिंग सीन चर्चा में रहा था। सेंसर बोर्ड ने इस इन को कुछ शॉर्ट कर फिल्म रखने की इजाजत दे दी थी।
बैंड बाजा बारात (2010)
डायरेक्टर मनीष शर्मा की यह फिल्म वैसे तो फैमिली एंटरटेनर थी। लेकिन इसमें अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के इंटीमेट सीन की खूब चर्चा रही थी। यह सीन काफी लंबा था। इसे न भी दिया जाता तो फिल्म पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ता। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे फिल्म में रहने दिया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
