Rochak Hindi Blog

तारक मेहता… के सेट पर हुआ झगड़ा, अब साथ काम नहीं करेंगे बबिता और अय्यर….

पिछले आठ सालों से लगातार लोगों के दिल में जगह बना रहा ये चैनल सोनी सब के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कौन नहीं जानता। इस शो को उस मुकाम तक पहुंचाने वाले इस शो के किरदार हैं। जिन्होंने कड़ी मेहनत औऱ आपसी प्रेम प्यार से तारक मेहता… शो को बुलंदियों तक पहुंचाया है। लेकिन अब शायद इनके आपसी प्रेम प्यार को किसी की नजर लग गई है। खबरों के मुताबिक तारक मेहता.. शो के सेट पर जमकर झगड़ा हुआ। और झगड़ा करने वाले रिल लाइफ में पति पत्नी बबिता और अय्यर थे। सेट पर इनका इतना घमासान झगड़ा हुआ कि ये अब एक दूसरे के साथ काम भी करने से मना कर चुकें हैं। आईये जानते हैं पूरा मामला…

बबिता औऱ अय्यर का हुआ झगड़ा…

 
सेट पर अय्यर को झगड़ता देख वहां के लोगों नें उनको शांत करने की कोशिश की लेकिन उनका ये आपसी झगड़ा शांत नहीं हो पा रहा था।

किस बात पर हुआ झगड़ा…

खबरों के अनुसार बबिता उर्फ मुनमुन दत्ता शो की शूटिंग के लिए सेट पर तैयार होकर खड़ी थी और अय्यर उर्फ तनुज महाश्बदे का इंतजार कर रही थी। मुनमुन को तैयार होकर काफी देर से तनुज का इंतजार कर रही थी।
loading...

Search