शाहरुख खान बॉलीवुड में बादशाह, किंग खान के नाम से जाने जाते है। शाहरुख़ खान अब 51 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर, 1965 को जन्मे शाहरुख वैसे तो फिटनेस बरकरार रखने के लिए जिम में कड़ी मेहनत करते हैं। हेल्दी डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक उनके रूटीन का अहम हिस्सा होता है। मगर फिर भी उनकी कई आदतें ऐसी भी हैं, जिनसे वे आजतक छुटकारा नहीं पा सके हैं। ऐसी ही आदतों में से एक है स्मोकिंग। शाहरुख को कई मौकों पर पब्लिकली स्मोक करते हुए देखा गया है। उनकी गिनती बॉलीवुड के चेन स्मोकर्स में की जाती है। जानकारों का कहना है की दिन में 50 सिगरेट पी जाते थे शाहरुख…

शाहरुख़ खान और सलमान खान
2011 में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने खुद कुबूल किआ कि वे दिन में 50 से ज्यादा सिगरेट पी लेते है। हालांकि, फैमिली प्रेशर में आकर उन्होंने सिगरेट कम की है। बावजूद इसके उन्हें हर तीन घंटे या उससे कम समय में पफ मारने की आदत है। शाहरुख की तरह सलमान खान को भी स्मोकिंग की लत है। कई मशक्कत करने के बाद भी वे सिगरेट पीना अब तक नहीं छोड़ पाए हैं।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

