Rochak Hindi Blog

किंग खान की बेटी ‘स्वीट सिक्सटीन’ में हो गई है और भी खूबसूरत...


हमारी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स के बच्चे अक्सर ही खबरों में रहते हैं। फिर जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो फैंस का उन पर ज्यादा ही ध्यान जाता है। ऐसे में अगर किंग खान की बात करें तो उनके तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के बारे में तो सभी जानते हैं। इनमें से नन्हे अबराम तो बचपन से ही सेलिब्रिटी बन गए हैं।

स्वीट सिक्सटीन की हैं सुहाना

स्वीट सिक्सटीन की हैं सुहाना
 
via
शाहरुख़ की बेटी सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था। अब वे 16 बरस की हो चुकी हैं।
कुछ वक़्त पहले शाहरुख़ के बड़े बेटे आर्यन भी मीडिया में छाये हुए थे। यहाँ हम आपको बता दें कि एसआरके की बेटी सुहाना भी अब काफी बड़ी और खूबसूरत हो गयी है।
आइये हम आपको दिखाते हैं उनकी कुछ बोल्ड तस्वीरें और साथ ही में एक वीडियो भी।
loading...

Search