Rochak Hindi Blog

ये हैं दुनिया के रईसों की औलादें, कुछ नोटों का बिस्तर बनाते हैं, तो कुछ गाड़ियों काफ़ीला...


दुनिया में अमीरों की कमी नहीं है, लेकिन पैसे वालों से ज़्यादा उस पैसे के मज़े कोई लेता है तो उनकी औलादें. पैसे खर्च करना या यूं कहें कि पैसे उड़ाने का मज़ा, इन रईसज़ादों से बेहतर कौन जान सकता है. किसी का गाड़ियों का काफ़ीला देखने लायक है, तो कोई नोटों का बिस्तर बना कर सोता है. सिंगापुर में दुनिया के सबसे ज़्यादा रईस लोग रहते है. अब आप समझ गए होंगे कि यहां रईसों की औलादें क्या-क्या करती होंगी. तो चलिए हम इन्हीं रईस बच्चों से आपका तार्रुफ़ करवाते हैं और इनकी लग्ज़री लाइफ़ को तस्वीरों के ज़रिए दिखाते हैं.
 
loading...

Search