साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ किसको याद नही होगी! इस फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड प्राप्त करनें के साथ-साथ लोगो के दिलो में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना ली थी! इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोले निभाने वाली लतिका यानी तन्वी गणेश लोंकर की कुछ हसीन तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है! आपको बता दे की 8 साल पहले आई फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में दिखीं तन्वी अब बड़ी हो गई हैं।और उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है। अब वह बॉलीवुड की और अभिनेत्रियों की तरह हॉट अंदाज़ में फोटोशूट करती नजर आई है…तन्वी ने अपने हुनर को सिर्फ बॉलीवुड में ही नही बल्कि साउथ में भी दिखाया है! तन्वी ने साउथ फिल्मो में काम किया है! तन्वी का जन्म 5 मार्च 1995 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मीं तन्वी साउथ फिल्मों के डायरेक्टर नगमंची की संथिथें उन्नई 2013 में एडल्ट रूप में नजर आ चुकी हैं!देखिए तन्वी की कुछ खूबसूरत तस्वीरे…
जैसे की आप इन तस्वीरों में देख सकते है की लतिका का पूरा लुक चेंज हो चूका है उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया है!