बिग बॉस की शुरआत हो गयी है और उसे साथ भी कॉंट्रोवर्सी का दौर भी शुरू हो जाएगा! कुछ पुराने कंटेस्टेंट ने बताया की अगर आप शो के दौरान किसिके साथ इंटिमेट या बेडरूम सीन करते है तो आपको पैसे ज़्यादा मिलते है! इसी वजह से कई बार ये कंटेस्टेंट कमेरे पर सारी हादे पार कर जाते है और हो जाते है एक दूसरे के साथ इंटिमेट! वजह है कि पिछले 9 सीजन में कई हाउसमेट्स इंटीमेट होते कैमरे में कैद हो चुके हैं। आइए पिछले ९ सीज़न के दौरान हुए ऐसे ही कुछ वाकीयो पर नज़र डालते है!
HB_Lovelyfeeds_300x250
Gauhar Khan And Kushal Tondon
बिग बॉस सीजन 7
इस सीज़न मे गोहार ख़ान और कुशल टंडन के बीच बहुत ही नज़दीकिया बढ़ गयी थी और शो के बाद भी वो एक दूसरे को प्यार करने लगे थे! इन दोनो को शो के दौरान बहुत ही इंटिमेट होते देखा गया है! एक कंटेस्टेंट ने तो यहा तक कहा था की दोनो लंबे समय तक बातरूम मे बाँध रहते थे और एकांत का मज़ा लेते थे! हालाकी दोनो के बीच अभी रिश्ता टूट चुका है
सुयश राय और किश्वर मर्चेंट
बिग बॉस सीजन 9
बिग बॉस सीजन 9
ये दोनो सीज़न ९ मे साथ दिखे थे और दोनो रियल लाइफ मे भी कपाल है! ये दोनो लिव इन रिलेशन्षिप मे साथ रह रहे है! शो के दौरान दोनो को कई बात इंटिमेट होते देखा गया था और किस करना तो इनके लिए आम बात हो गयी थी और कई बार किस करते भी देखा गया था
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
