नई दिल्ली (13 फरवरी): बकिंघम पैलेस ने महारानी एलिजाबेथ का निजी ट्विटर चलाने के लिए 30,000 पाउंड प्रति वर्ष के पैकेज (भारतीय करेंसी में 25 लाख रुपए से ज्यादा) वाली नौकरी निकाली है। महरानी के ट्विटर पर 27.7 लाख से अधिक फालोवर हैं। इस नौकरी का विज्ञापन महारानी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया। विज्ञापन के मुताबिक नए ‘डिजिटल कम्युनिकेशन अधिकारी’ की तलाश है जो कि डायनमिक टीम को ज्वाइन कर सके।
यह नौकरी पाने वाला व्यक्ति महारानी के ट्विटर अकाउंट को देखेगा और इसके जरिए पूरी दुनिया को महारानी के कार्यों और शाही परिवार की सार्वजनिक भूमिका के बारे में अवगत कराएगा। इसके अलावा क्वीन के सोशल मीडिया आकउंट्स के लिए दौरों, पुरस्कार समारोह और रॉयल एंग्जेमेंट से जुड़े पोस्ट्स लिखना भी शामिल है। इसमें फेसबुक और यू-ट्यूब भी शामिल है।