1 / 6
बाजार में बहुत से ऐसे गिफ्ट आइटम मौजूद हैं जो खूबसूरत तो दिखते हैं लेकिन बच्चे के लिए खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे में छोटे बच्चों को गिफ्ट देने से पहले ये सोच लें कि उसका कोई बुरा असर बच्चे पर न हो.
अगर आपको किसी बच्चे को गिफ्ट देना है तो कोशिश कीजिए कि उसे ये पांच गिफ्ट न ही दें.
अगर आपको किसी बच्चे को गिफ्ट देना है तो कोशिश कीजिए कि उसे ये पांच गिफ्ट न ही दें.
- Share
- Tweet
- Google Plus
2 / 6
1. नुकीले खिलौने
छोटे बच्चे कोई भी चीज सबसे पहले मुंह में ही डालते हैं. ऐसे में कोशिश कीजिए कि आप उन्हें जो भी गिफ्ट दें वो ऐसे केमिकल्स से न बना हो जिससे बच्चे की सेहत प्रभावित हो. बच्चों को छोटे और नुकीले खिलौने देना खतरनाक हो सकता है.
छोटे बच्चे कोई भी चीज सबसे पहले मुंह में ही डालते हैं. ऐसे में कोशिश कीजिए कि आप उन्हें जो भी गिफ्ट दें वो ऐसे केमिकल्स से न बना हो जिससे बच्चे की सेहत प्रभावित हो. बच्चों को छोटे और नुकीले खिलौने देना खतरनाक हो सकता है.
- Share
- Tweet
- Google Plus
3 / 6
2. सस्ते खिलौने
लोकल या सस्ते खिलौने खरीदने से बचें. दरअसल, इस खिलौनों का पेंट अचछा नहीं होता है और कुछ समय बाद ही छूटने लगता है. ऐसे खिलौने बच्चे के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
लोकल या सस्ते खिलौने खरीदने से बचें. दरअसल, इस खिलौनों का पेंट अचछा नहीं होता है और कुछ समय बाद ही छूटने लगता है. ऐसे खिलौने बच्चे के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
- Share
- Tweet
- Google Plus
4 / 6
3. चॉकलेट, टॉफी और स्नैक्स
कई पैरेंटस अपने बच्चों को बहुत ज्यादा मीठा देने से बचते है ताकि वो अपने बच्चों को कैविटी से बचा सकें. ऐसे में बच्चों को बहुत अधिक चॉकलेट, टॉफी और स्नैक्स देने से बचें.
कई पैरेंटस अपने बच्चों को बहुत ज्यादा मीठा देने से बचते है ताकि वो अपने बच्चों को कैविटी से बचा सकें. ऐसे में बच्चों को बहुत अधिक चॉकलेट, टॉफी और स्नैक्स देने से बचें.
- Share
- Tweet
- Google Plus
5 / 6
4. कपड़े
माता-पिता अपने बच्चों को अपने हिसाब से कपड़े पहनाना पसंद करते हैं. इसके अलावा बच्चे को कौन सा फैब्रिक सूट करेगा और कौन सा नहीं ये भी आपको पता नहीं होगा. ऐसे में बच्चे को कपड़े गिफ्ट करने से बचें.
माता-पिता अपने बच्चों को अपने हिसाब से कपड़े पहनाना पसंद करते हैं. इसके अलावा बच्चे को कौन सा फैब्रिक सूट करेगा और कौन सा नहीं ये भी आपको पता नहीं होगा. ऐसे में बच्चे को कपड़े गिफ्ट करने से बचें.
- Share
- Tweet
- Google Plus
6 / 6
5. फुटवियर
बच्चों को जूते और सैंडिल गिफ्ट करने का आइडिया भी सही नहीं है. एक ओर जहां बच्चे के साइज को लेकर प्रॉब्लम हो सकती है वहीं ये भी जरूरी नहीं कि बच्चे के माता-पिता को आपके दिए फुटवियर का स्टाइल पसंद ही आए.
बच्चों को जूते और सैंडिल गिफ्ट करने का आइडिया भी सही नहीं है. एक ओर जहां बच्चे के साइज को लेकर प्रॉब्लम हो सकती है वहीं ये भी जरूरी नहीं कि बच्चे के माता-पिता को आपके दिए फुटवियर का स्टाइल पसंद ही आए.