बनाने की आती हैं तो दिल-दिमाग दोनों में ही थोड़ी हिचकिचाहट पैदा होती है। यह इतना आसान नहीं होता, जितना लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ाने जा रहे हैं तो इन जरूरी टिप्स की तरफ ध्यान दें। पार्टनर को इस तरह से प्यार से सहलाए कि वह खुद-ब-खुद आपकी बांहों में आ जाए।
माथे पर किस करें
पुरुष हो या महिला दोनों के शरीर का ये भाग बहुत ही संवेदनशील होता है लेकिन महिलाओं का कुछ ज्यादा ही होता है। उन्हें अपने प्यार का इजहार करने इरादे से धीरे धीरे माथे को सहलाएं और हल्की मालिश करे। इससे उनका शरीर और दिमाग दोनों ही तनावमुक्त होगा। उसके बाद आप प्यार भरा केयरिंग किस करके शुरुआत कर सकते हैं।
कान
शायद आपको पता न हो कि कान पर किस करने से गजब की उत्तेजना आती है। आप उनके कान के पास चुम्बन करते हुए उनके कान में कुछ ऐसा रोमेंटिक कह दें कि वह आपके पास आने पर मजबूर हो जाएं।
होंठ
होठ के बारे में क्या कहना? आखिर प्यार की शुरुआत ही तो होठों से होती है। प्यार भरा चुम्बन इसी से शुरू होता है लेकिन यह भी सही तरीके से लिया जाना चाहिए। अगर आपकी साथी चुम्बन के लिए तैयार नहीं है तो आप शुरुआत जबरदस्ती न करते हुए किसी बात से करें।
गर्दन
गर्दन शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है। एक हलके से स्पर्श से ही पुरे बदन में झुरझुरी दौड़ जाती है। इसलिए गले लगाकर या गर्दन पर चूमकर आप उनके नजदीक आ सकती है।
स्तन
एक औरत के शरीर में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला और सबसे खूबसूरत हिस्सा स्तन ही होते है। स्तन से एक लड़की को पूर्णता का अहसास होता है। एेसे में आगे कुछ कहने की जरूरत नहीं है आप समझदारी से उन्हें अपनी बांहों में समेट सकते हैं।
पेट और पीठ
दिन भर की थकान के बाद सबसे सुकून तब मिलता है जब कोई पीठ पर मालिश कर दें। अब आप और आपकी साथी दोनों ही दिन बाहर के थके हो लेकिन प्यार करने का इरादा भी हो तो शुरुआत पीठ पर मालिश करके भी की जाती है। पीठ को हल्के हल्के सहलाने से शरीर तनाव मुक्त होता है। अगर वह तनावमुक्त हो जाती हैं तो नजदीक आना भी लाजमी है।