हमारे देश में ठंड के दिनों में ही अधिकतर शादियां होती हैं जिसके कई कारण होते हैं। लेकिन, इन कई कारणों में से एक कारण यह भी है कि ठंड में शारीरिक सबंध बनाने का मजा ही अलग है। ये तो आप सभी जानते ही होंगे। सर्दियों के दिनों में एक दूसरे की बांहों में बांहे डाल गरमाहट का एहसास सबसे ज्यादा सुकुन के पल होते हैं, जिसे नई नवेली शादी करने वाला जोड़ा शायद ही भूलना चाहे। इस एहसास के साथ सबंध बनाने का मजा और बढ़ जाता है।
सबंध संबंध बनाने में काफी उपयोगी :
आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिनसे ठंड के मौसम में आपको शानदार संबंध बनाने में काफी उपयोगी साबित होंगे। ठंड के मौसम में आप रोमांटिक गाने के साथ स्लो मोशन में एक दूजे की कमर में हाथ डाल कर डांस करने का आनंद ले सकते हैं जिससे आपका मजा दुगना हो जाएगा। जब संगीत की धुन पर आप दोनों के कदम थिरकेगें तो आप सब कुछ भूल एक दूसरे में खो जाएंगे।
ठंड में एक दूसरे के स्पर्श से प्यार बढ़ता है। ठंड के मौसम में कोशिश करें कि एक दूसरे के साथ आप ज्यादा से ज्यादा समय गुजरे सके। सिंगल ब्लैकफिट का प्रयोग करें जो सर्द मौसम के लिहाज से सब से उपयुक्त होता है। समय निकाल कर कुछ दिनों के लिए कहीं छोबाहर जाएं और एक दूसरे के साथ समय बिताएं। क्योंकि नया माहौल और जगह प्यार को और मधुर कर देता हैं। ठंड के दिनों में प्यार का आनंद लेने की सबसे खास बात यह की रूम में अगर बाथटब है तो ठंड के मौसम में हल्के गरम पानी का लें।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
