सोशल मीडिया के आने के बाद लोगो की दुनिया बदल गयी है पहले लोगो में प्रतिभा होने के बावजूद वो दुनिया वालो को दिखा नहीं पाते थे पर अब वक्त बदल गया है और आज लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपना हुनर दुनिया के सामने रख रहे है अब इस महिला को ही देख लीजिये इसका डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
उत्साहवर्धन के लिए सभी बजाने लगे ताली!
दरअसल भाभी जी ने यह डांस कही और नहीं बल्कि अपने घर में ही किया था। भाभी जी परिवार के लोगों को अपना डांस दिखा रही थीं। उन्होंने “थोड़ा सा पगला थोडा दीवाना” गाने पर डांस किया। उनका डांस देखने के बाद मौके पर जीतने लोग थे, सभी तारीफ़ करने लगे और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए ताली बजाने लगे। जैसे- जैसे ताली बजती थी, भाभी जी का डांस और भी बेहतर होता
गया।
गया।
कुछ ही महिलाओं को मिलता है ऐसा मौका:
आपको बता दें हर महिला के पास यह हुनर होता है कि वह बेहतर डांस कर सके, लेकिन वह अपने परिवार के डर से ऐसा नहीं करती है। लेकिन जब हर महिला को इस भाभी जैसा परिवार मिलता है, तो लोग अपने मन का कोई भी काम कर सकते हैं। हर महिला की यह चाहत होती है कि वह ख़ुशी से झूमे- नाचे, गाये और उसे कोई ना रोके, लेकिन बहुत कम खुशनसीब महिलायें ही ये सब कर पाती हैं।
परिवार के ही सदस्य ने बनाया वीडियो:
भाभी जी जब डांस कर रही थीं तभी परिवार के एक सदस्य ने उनके इस हॉट डांस का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। भाभी जी का यह हॉट डांस देखते ही देखते खूब वायरल हो गया है। आप भी भाभी जी की मनमोहक अदा से भरपूर उनका डांस वीडियो में देख सकते हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
