नई दिल्ली: ये जोक तो अपने सुना ही होगा, एक बार एक लड़के ने एक दूसरे लड़के पूछा कि भाई तू लड़की में सबसे पहले क्या देखता है? इस पर दूसरे लड़के ने जवाब दिया कि भाई ये इस बात बात पर डिपेंड करता है कि लड़की आ रही है जा रही है. अब इसका मतलब तो आप समझ ही गए होंगे। अगर लड़की आ रही है तो लड़के पहले बूब्स पर ध्यान देते हैं और अगर लड़की जा रही है तो हिप्स पर. हम बता दे कि ये सिर्फ एक जोक ही है. क्योंकि लड़के लड़कियों के बूब्स और हिप्स पर नहीं बल्कि किसी और अंग पर फ़िदा होते हैं.
अब सोच रहे होंगे की ऐसा कौन सा कौन सा अंग है जिस पर लड़कों की निगाहें बूब्स और हिप्स से भी पहले जाती हैं. इससे पहले की आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ते हुए ज्यादा आगे चले जाये हम आपकी बैचैनी को दूर करते हैं.
पहले लड़कियों की आँखों पर फ़िदा हो जाते हैं :
दरअसल लड़के बूब्स या हिप्स देखने से पहले लड़कियों की आँखों पर फ़िदा हो जाते हैं. दरअसल एक सर्वे में ये बात सामने निकल कर आयी हैं. आँखें इंसान के व्यक्तित्व का हर राज खोल देती हैं. आप किसी की भी देखकर ये बता सकते है की वो इंसान झूठ बोल रहा है या सच. यहां तक की बॉलीवुड के कई गाने इश्क़ के इजहार की बाते आखों से ही बयान करते है मसलन अगर पुराने जमाने की बात करें तो ‘आखों ही आखों में इशारा हो गया बैठे-बैठे जीने का सहारा हो गया’ इस गाने को भला कौन भूल सकता है या अगर नए जमाने की बात करे तो फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘आँखों की गुस्ताखियां माफ़ हो’ इश्क़ में आँखों के रोल को बखूबी बताता हैं.
आँखों के बाद जिस चीज पर लड़कों की नजर जाती है वो है लड़कियों की मुस्कान। अपनी प्यारी सी मुस्कान पर लड़कियां लड़कों से अपना बड़े से बड़ा काम करवा लेती हैं. लड़कियों की मुस्कान लड़कों पर गहरा प्रभाव डालती है. इस सर्वे में ये भी बताया गया हैं कि सॉफ्ट आवाज और स्वीट साउंड वाली लड़कियां लड़को को ज्यादा पसंद आती है. इसलिए अगर अब आपका कोई दोस्त आपसे एडवाइस मांगे कि कैसी लड़की पसंद करूँ तो उसे इस सर्वे का हवाला जरूर दें.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
