भारत जैसे पुरुष प्रधान देश में जहाँ पुरुषो को तो ढेर सारी छूट मिली हुई है तो महिलाओ को एक तरह से कई बंधनो में जकड दिया गया है. पुरुषो को तो अपनी मनमर्जी हक़ चाहे वो काम सामाजिक या फिर नैतिक रूप से निंदनीय हो. आप जब भी घर से निकले तो तमाम ऐसे लोग दिख जायेंगे जो हमारी सभ्यता, संस्कृति की सरासर धज्जियाँ उड़ा रहें हैं. सामाजिक रूप से इन्ही अशोभनीय आदतों में से यहाँ के पुरुषो की खुले में पेसाब करने की है चाहे वो स्थान कोई सड़क हो कोई पार्क हो, देखा जाये तो ऐसे तमाम सार्वजनिक स्थल है जहा पर हमें अशभ्य लोगो की इस आदत रूबरू पड़ता है. सबसे ज्यादा इस गन्दी आदत की वजह से महिलाओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है, बेचारी महिलाएं पुरुषों की इस हरकत पर अपना मुहं घूम कर निउकल जाती हैं. लेकिन जब कोई लड़की या महिला किसी सार्वजनिक स्थान पर पर ऐसा करती है तो वही पुरुष इतनी अचरज की निगांहो से देखते है जैसे कोई दुसरे गृह का प्राणी धरती पर आ गया हो.
हमारा आज का विडियो इसी विषय पर आधारित है जिसमे एक लड़की तमान शर्म को छोड़ कर पुरूषो को आइना दिखाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर खुले में पेशाब करने लगी हद तो तब हो गयी वहां पर मौजूद लोगों उसमे चाहे बड़े हो बूढ़े सभी बड़ी गौर इस नज़ारे को निहार रहें थे कुछ बेशर्म लड़को ने इसकी फोटो तक ले ली. …..
उसके बाद हुआ कुछ ऐसा …
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
