/
डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. बहुत अधिक तनाव, कम सोने, हॉर्मोन्स में बदलाव होने, सही लाइफस्टाइल न होने या फिर आनुवांशिक होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं. कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि इनके इस्तेमाल से डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ये आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. ऐसे में इन घरेलू नुस्खों से डार्क सर्कल्स दूर किए जा सकते हैं:
- Share
- Tweet
- Google Plus
/
1. डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर एक अच्छा उपाय है. ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन फ्रेश बनी रहती है. टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है.
- Share
- Tweet
- Google Plus
/
2. आंखों के नीचे काले घेरे दूर करने के लिए आलू का भी प्रयोग किया जा सकता है. आलू के रस को भी नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिला लें. इस सॉल्यूशन को रूई की मदद से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे दूर हो जाएंगे.
- Share
- Tweet
- Google Plus
/
3. ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल जल्दी दूर हो जाते हैं. टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रख दें. उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं. 10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा.
- Share
- Tweet
- Google Plus
/
4. डार्क सर्कल्स में ठंडे दूध का लेप लगाने से भी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है.
- Share
- Tweet
- Google Plus
/
5. संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें. इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएंगे.