आज के मोर्डर्न ज़माने में प्यार भी हाई टेक होता जा रहा है आज के युवा मौका मिलते ही कहीं भी शुरू हो जाते हैं । आपने देखा होगा कभी ट्रेन कभी एटीएम कभी पार्क पर ऐसे नज़ारे। अब एक ये वीडियो वायरल हो रहा है जो इसी कैटेगरी में आता है । एक लड़की व लड़का किसी के इन्तजार में कमरे बैठे होते है लेकिन इस अकेले पन का फ़ायदा उठाते हुए दोनों शुरू हो गए लेकिन उन्हें ये नहीं पता था की कमरे में cctv कैमरा लगा था और उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल एक कपल एक ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जाते हैं। ऑफिस का गार्ड उन्हें वेटिंग रूम में इंतज़ार करने के लिए कहता है। थोड़ी देर तक दोनों आपस में बात-चीत करते हैं, फिर अचानक से दोनों एक दुसरे के साथ ऐसी हरकतें करने लग जाते हैं जिससे शर्म भी शर्मा जाये, लेकिन शायद वो भूल गए थे कि वह कहाँ आये हुए हैं। ऑफिस के वेटिंग रूम में CCTV कैमरा लगा हुआ था, जिसमे इन दोनों की शर्मनाक हरकत रिकॉर्ड हो जाती है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
