बच्चे की सुरक्षा का ख्याल रखने के साथ ही मां-बाप की जिम्मेदारी ये भी होती है कि उनका बच्चा किसी बुरी संगत में न पड़ जाए. कुछ ऐसी आदतें न बना ले जिसका नतीजा उसके हित में न हो. ऐसे में बच्चे को सुरक्षित रहने के तरीके बताना बहुत जरूरी है. साथ ही मां-बाप को भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि बच्चे पर कोई मुसीबत न आए.
- Share
- Tweet
- Google Plus
1. आपको आपके बच्चों के आने-जाने का वक्त पता होना चाहिए लेकिन हिटलर बनने की जरूरत नहीं है. अगर उन्हें कभी आने में देर हो जाए तो फटकारने के बजाय प्यार से डील करना चाहिए और कारण जानने की कोशिश करनी चाहिए.
- Share
- Tweet
- Google Plus
2. पार्टी या फिर किसी आयोजन में भड़कीले कपड़े ही अच्छे लगते हैं लेकिन अगर आपके बच्चे स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जा रहे हैं तो उनके कपड़ों का चयन सही होना चाहिए. कपड़े शालीन हों तो अच्छा है.
- Share
- Tweet
- Google Plus
3. ये बहुत जरूरी है कि आप अपने बच्चों के साथ मां या पिता कम और दोस्त बनकर ज्यादा रहें. ताकि वे अपनी हर बात आपसे खुलकर बता सकें.
- Share
- Tweet
- Google Plus
4. आपके बच्चे किन लोगों के साथ उठते-बैठते हैं, ये जानना आपके लिए भी जरूरी है.
- Share
- Tweet
- Google Plus
5. अपनी बच्चों को सुरक्षित रहने के बेसिक नियम जरूर समझाएं. उनके बैग में हमेशा कुछ ऐसी चीजें रखें जिसका इस्तेमाल वो मुश्किल की घड़ी में कर सकें.
- Share
- Tweet
- Google Plus
6. अपने बच्चों को चीजों के बारे में समझाना अच्छा है लेकिन उनकी सोच को भी सम्मान दीजिए. हर बार अपनी राय को उन पर थोपना गलत है.