Rochak Hindi Blog

Like Our Facebook Fan Page

  • Free Download App
  • Subscribe For Free Email Updates

    Enter your email address:

    देखिये विडियो :बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी ने किया योगा और लॉन्च की ‘सुपर हॉट सनी मॉर्निग्स’ डीवीडी...

    Image result for सनी लियोनी ने किया योगा
    नई दिल्ली – आज पूरी दुनिया योग की दीवानी है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कि एक्ट्रेसेस अपने आपको फिट रखने और आकर्षक दिखने के लिए तमाम कोशिशें करती हैं। एक्ट्रेसेस ज्यादातर इसके लिए योगा का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। बॉलीवुड में तमाम ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने फिटनेस डीवीडी लांच कर अपने साथ- साथ पूरे देश को फिट रहने के लिए प्रोत्‍साहित किया है। इस तरह पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी भी अपने फिगर को बरकरार रखने के लिए योग करती हैं।
    सनी लियोनी ने लॉन्च की ‘सुपर हॉट सनी मॉर्निग्स’ डीवीडी –
    Image result for सनी लियोनी ने किया योगा
    सनी लियोनी भी आज कल योग कर लोगों को फिटनेस फंडा सिखा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही सनी ने ‘सुपर हॉट सनी मॉर्निग्स’ नाम से अपनी योगा डीवीडी लॉन्च किया है। बोल्ड सनी ‌लियोनी ने योगा का हॉट वीडियो जारी कर हलचल मचा दिया है। पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनी सनी लियोनी आज भी अपनी पोर्न स्टार वाली इमेज से बाहर नहीं निकल पाई हैं। शायद इसीलिए उनकी फिल्मों में उनके रोल अमुमन काफी उत्तेजक होते हैं। सनी का इस्तेमाल या तो आइटम डांस के लिए किया जाता है या फिर वो इंटीमेट सीन वाली फिल्मों में दिखाई देती हैं।
    सनी लियोनी का अपनी हॉटनेस पर काबू नहीं –
    Image result for सनी लियोनी ने किया योगा

    सनी ने ‘सुपर हॉट सनी मॉर्निग्स’ नाम से अपनी योगा डीवीडी लॉन्च किया है जिसमें वो काफी हॉट और सेक्सी लग रही है। उनका योग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सनी का बैकग्राउंड एडल्ट फिल्मों का रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह कि प्रतिक्रियाएँ मिलती रही हैं। इस योग वीडियो में सनी रिसॉर्ट में पूल के किनारे योग की अलग अलग मुद्राएं करती हुई दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र ने ऐसा कमेंट किया है कि सनी योग के दौरान भी खुद को सामान्य नहीं दिखा पा रही हैं। उनका खुद पर काबू नहीं है। उनके एक्सप्रेशन अभी भी एडल्ट फिल्मों वाले ही हैं।
    देखिए सनी लियोनी का हॉट एंड सेक्सी योगा –
    loading...

    Search