Rochak Hindi Blog

आपके नवजात शि‍शु के लिए स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है तकिया जानिए क्यों ....



  • आपके नन्हे-मुन्ने के लिए खतरा है तकिया!
    1 / 6
    अधि‍कतर देखा गया है कि नवजात शि‍शु को सुलाने के बाद मां उन्हें तकिए पर लिटा देती हैं, लेकिन ऐसा करना उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप छोटे बच्चों को बिस्‍तर पर सीधे ही सुलाएं. आइए जानते हैं बच्चों को तकिए पर सुलाने से क्या नुकसान होते हैं...
    • Tweet
    • Google Plus
  • आपके नन्हे-मुन्ने के लिए खतरा है तकिया!
    2 / 6
    1. बच्चों का शरीर नाजुक होता है इसलिए तकिया लगाने से उनकी सांस नली अंदर से मुड़कर दब सकती है.
    • Tweet
    • Google Plus
  • आपके नन्हे-मुन्ने के लिए खतरा है तकिया!
    3 / 6
    2. तकिया को लगाने से बच्‍चे में अचानक शिशु मृत्‍यु सिंड्रोम हो सकता है.
    • Tweet
    • Google Plus
  • आपके नन्हे-मुन्ने के लिए खतरा है तकिया!
    4 / 6
    3. फैंसी तकिये गर्म होते हैं और ये सिर में गर्मी पैदा कर सकते हैं. यह बेबी के लिए जानलेवा तक हो सकता है. 
    • Tweet
    • Google Plus
  • आपके नन्हे-मुन्ने के लिए खतरा है तकिया!
    5 / 6
    4. तकिया लगाने से बच्चे की गर्दन मुड़ने का डर रहता है. बच्‍चों के गले की हड्डी बहुत नाजुक होती है. ऐसे में तकिया लगाना, इस समस्‍या को पैदा कर सकता है.
    • Tweet
    • Google Plus
  • आपके नन्हे-मुन्ने के लिए खतरा है तकिया!
    6 / 6
    5. अक्सर देखा गया है कि कई बच्चों को तकिया लगाने से उनका सिर चपटा हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सिर पर लगातार प्रेशर पड़ता रहता है.
  • loading...

    Search