ब्लीच में इस्तेमाल होने वाले Hydroquinone, Mercury, Kojic Acid, Alpha-hydroxyl Acids और Arbutin जैसे कैमिकल्स स्किन के नैचुरल मॉइश्चर को नुकसान पहुंचाकर उसे रफ बना सकते हैं. इससे बचने के लिए आप होममेड ब्लीच का तरीका अपना सकती हैं.
घर पर इस्तेमाल होने वाले कई फूड प्रोडक्ट्स में नैचुरल ब्लीच एजेंट्स होते हैं जिन्हें एक खास तरीके से इस्तेमाल करने पर आपके फेशियल हेयर्स का कलर धीरे-धीरे स्किन टोन में मिलने लगता है. हालांकि इसका प्रभाव तुरंत नहीं दिखता, लेकिन एक रेग्युलर इस्तेमाल के बाद आपको असर दिखने लगता है. सबसे अच्छी बात ये है कि एक बार फेशियल हेयर का कलर स्किन टोन में मिलने के बाद आपको इसे बार-बार करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
हां, नैचुरल ग्लो के लिए आप हमेशा इसका इस्तेमाल कर सकती हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. इसके अलावा जहां ये स्किन की टैनिंग को हमेशा के लिए खत्म करता है, वहीं इसे पहले से ज्यादा स्मूथ और ग्लोइंग भी बनाते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे 5 होममेड फेशियल ब्लीच के तरीके.
1. दूध और नींबू
नींबू जहां एक नैचुरल ब्लीच एजेंट है, वहीं दूध एक बहुत अच्छा क्लेंज़र और टोनर होता है. दोनों का ये खास सॉल्यूशन स्किन पर जमी धूल और गंदगी साफ करने के साथ ही डेड सेल्स भी हटाता है. रोज़ रात में सोने से पहले (सप्ताह में कम से कम तीन दिन) इसे इस्तेमाल करें. कुछ दिनों में फेशियल बालों के कलर हल्के होने लगेंगे और स्किन की टैनिंग भी खत्म होगी.
नींबू जहां एक नैचुरल ब्लीच एजेंट है, वहीं दूध एक बहुत अच्छा क्लेंज़र और टोनर होता है. दोनों का ये खास सॉल्यूशन स्किन पर जमी धूल और गंदगी साफ करने के साथ ही डेड सेल्स भी हटाता है. रोज़ रात में सोने से पहले (सप्ताह में कम से कम तीन दिन) इसे इस्तेमाल करें. कुछ दिनों में फेशियल बालों के कलर हल्के होने लगेंगे और स्किन की टैनिंग भी खत्म होगी.
कैसे करें अप्लाई
4 चम्मच कच्चे या ठंडे दूध में 4 बूंदें नींबू का रस मिलाएं और 5 मिनट ऐसे ही रहने दें. ये थोड़ा गाढ़ा दिखने लगेगा. अब इसमें कॉटन बॉल्स भिगोकर चीक बोन्स से इस्तेमाल करते हुए टी-जोन, नाक और माथे पर सर्कुलर मोशन में (गोल-गोल घुमाते हुए) हल्के दबाव के साथ पूरे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट रखें, फिर कॉटन बॉल्स को गुनगुने पानी में निचोड़कर सर्कुलर मोशन में ही उसे साफ करें. चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और हाथों से थपकी देते हुए सुखाएं.
मूली आपका स्किन फ्रेंडली ब्लीच बन सकता है, देखिए अगली स्लाइड…