शरीर के बाल हटाना शायद हर लड़की की ज़िंदगी का सबसे परेशानी भरा और इरिटेटिंग काम है. खासकर गर्मियों में जब आप अपने खूबसूरत पैर और बांहें अपनी स्टाइलिश ड्रेसेज़, कूल शॉर्ट्स और क्यूट स्लीवलेस टॉप्स में दिखाना चाहती हैं!
लेकिन इससे बचना या टालना थोड़ा मुश्किल है! और खासकर तब, जब अपने लड़की के रूप में जन्म लिया है. तो जबतक बाल वाले शरीर ट्रेंड में नहीं आ जाते, तबतक अपने सिल्की-स्मूद हाथ-पैरों को फ्लॉन्ट करन के लिए आपको इस दर्दनाक तरीके से गुज़रना ही होगा. और बॉडी हेयर से छुटकारा पाने के कई तरीके हैं.
यहां हमने इन सारे तरीकों की एक लिस्ट बनायी है, तो आप अपनी दर्द बर्दाश्त करने की क्षमता के हिसाब से अपने लिए पर्फेक्ट तरीका चुन लें!
शेविंग
ये वो तरीका जो हम में से ज़्यादातर लोग अपनाते हैं जब हमारे पास समय की कमी होती है. शेविंग में बाल स्किन की सतह से हटा दिए जाते हैं. शेव करने से पहले ये ज़रूर पढ़ लें.
ये वो तरीका जो हम में से ज़्यादातर लोग अपनाते हैं जब हमारे पास समय की कमी होती है. शेविंग में बाल स्किन की सतह से हटा दिए जाते हैं. शेव करने से पहले ये ज़रूर पढ़ लें.
लेवल-ए-दर्द – जब तक आप इस बात का ध्यान रखें कि आप खुद को रेज़र से काट ना लें, तबतक शेविंग में किसी तरह का दर्द नहीं होता है. सही तरह की शेविंग क्रीम्स और धारदार ब्लेड्स के इस्तेमाल से रेज़र बर्न्स से बचा जा सकता है.