Rochak Hindi Blog

आठ उपाय जो दिल की बीमारियों से बचायें...



हमारी खराब आदतें ही हमारे दिल को बीमार करती हैं। हमारे देश में बड़ी संख्‍या में लोग दिल की बीमारियों के चलते अपनी जान गवांते हैं। समाचार पोर्टल न्‍यूज ट्रेक इंडिया में छपी खबर के अनुसार हर पांचवां भारतीय दिल की बीमारी के चलते मौत का ग्रास बनता है। जो लोग अपने भोजन में अत्यधिक वसा, नमक, अंडे और मांस खाते हैं, उन्हें दूसरों के मुकाबले दिल का दौरा बड़ने का जोखिम 35 प्रतिशत अधिक होता है।
खाद्य-पदार्थों से ही कोलेस्‍ट्रॉल और ब्‍लड प्रेशर का स्‍तर नियंत्रित होता है। कैलोरी, वसा, कोलेस्‍ट्रॉल, सोडियम आदि की मात्रा को निधार्रित करके दिल की बीमारियें को कम किया जा सकता है। दिल की बीमारी से बचने के लिए इन आठ तरीको को आजमाया जा सकता है।
Hearth health

खाने पर नियंत्रण 

दिल का रोग दूर करने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है खाने पर नियंत्रण करना। अगर आप खाने में ज्‍यादा कैलोरी ले रहे हैं तो शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल का स्‍तर बढ़ेगा, जिससे दिल की बीमारियों के बढ़ने की आशंका ज्‍यादा होगी। इसलिए खाने में पोषणयुक्‍त आहार शामिल कीजिए, लो कैलोरी वाले आहार अपनाइये। फास्‍ट फूड और जंक फूड खाने से परहेज कीजिए।

सब्जियां और फल 

फल और सब्जियां विटामिन और मिनरल का अच्‍छा स्रोत हैं। सब्जियों और फल में कैलोरी की मात्रा कम होती है और साथ ही इनमें फाइबर ज्‍यादा मात्रा में होता है। हरी सब्जियों में पाया जाने वाला पदार्थ हृदय रोगों को होने से रोकता है। हरी सब्जियों और फलों का सेवन करने से आप ज्‍यादा वसा वाले आहार जैसे – मांस, मछली, पनीर आदि कम खायेंगे, जो कि दिल के लिए फायदेमंद है।
loading...

Search