आजकल के युवाओं को आजकल की तेज़ रफ़्तार में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं हालाँकि आजकल के युवा इस तेज़ रफ़्तार ज़िन्दगी में होने वाले तनाव से बचने के लिए कोई भी तरीका अपनाने के लिए तैयार होते हैं चाहे वो किसी तरह का नाश हो या शारीरिक सम्बन्ध !
आजकल के युवा किसी से भी इस तरह के सम्बन्ध बनाने में गुरेज नही करते हैं और फिर अनचाही प्रेग्नकय से बचने के लिए भी वी तरह तरह के तरीके अपनाते हैं ! इससे बचने के लिखे बाजार में बिभिन्न तरीके मौजूद हैं !
लेकिन हर चीज़ सही नही होती ! किसी भी चीज़ का अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए प्रयोग करना स्वास्थ्य और फर्टिलिटी के लिए हानिकारक हो सकता है ! इसी लिए इनका सोच समझ और जान कर ही प्रयोग करें और उन्ही तरीकों का प्रयोग करें जो आपको सूट करें !
इमरजेंसी टेबलेट्स
बर्थ कण्ट्रोल और इमरजेंसी टेबलेट्स को सेफ मानते हैं ! इनके दो प्रकार होते हैं -प्रोजेस्टेरोन ओनली और एस्ट्रोजन-प्रोजेस्टेरोन या कॉम्बिनेशन पिल्स !इन्हें 48 -50 साल की उम्र तक लिए जा सकता हैं ! और इन्हें पीरियड्स के समय ही लेना चाहिए!