सुन्दर दिखने की चाह में कुछ लोग किसी भी हद तक गुज़र जाते हैं. प्राकृतिक सुंदरता का इस ज़माने में कोई मोल नहीं है. प्लास्टिक सर्जरी, इम्प्लान्ट्स, करेक्टिव सर्जरी और ना जाने क्या-क्या उपाय अपना कर लोग छलावे की खूबसूरती की तरफ़ क़दम बढ़ा रहे हैं. अब डॉक्टरों ने डार्क-सर्कल्स हटाने के लिए एक नयी तकनीक विकसित की है.
इस तकनीक को कार्बोक्सी इंजेक्ट थेरेपी कहा जाता है. इस थेरेपी में स्किन के अन्दर कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस इंजेक्ट की जाती है. स्पा और क्लिनिक इस थेरेपी को सही बताते हैं. उनका मानना है कि ये ट्रीटमेंट दर्द भरा नहीं होता. जब गैस आंखों ने निचले हिस्से में इंजेक्ट की जाती है, तो क्लाइंट को बस हल्की टीस का अनुभव होता है.