Rochak Hindi Blog

असम सरकार 710 फोरेस्ट गार्ड और जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2017

Government-of-Assam-710-Junior-Assistant-Forest-Guard-Recruitment-2017
वन एवं पर्यावरण विभाग, असम सरकार ने युवा, गतिशील और प्रतिभावान उम्मीदवारों से जूनियर असिस्टेंट, फारेस्ट गार्ड, ड्राफ्ट्समैन, सर्वेयर, कारपेंटर और इलेक्ट्रीक मिस्त्री के कुल रिक्त 710 पदों की भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास, स्नातक डिग्री और संबंधित में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए असम सरकार में सरकारी नौकरी हासिल करने का यह एक अच्छा अवसर है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। फोरेस्ट गार्ड के पदों के लिए पीईटी और मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा।


अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को असम सरकार के नियमोंनुसार मासिक अच्छा वेतन प्राप्त होगा। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की विस्तार जानकारी नीचे दी जा रही हैः

वन एवं पर्यावरण विभाग असम विभिन्न पद भर्ती विवरणः

महत्वपूर्ण तिथियां एवं जानकारियांः 
आॅनलाइन आवेदन अंतिम तिथिः 31 जनवरी 2017
पद नामः जूनियर असिस्टेंट और विभिन्न पद
कुल पदः 710
नौकरी स्थानः गुवाहटी, असम
चयन प्रक्रियाः लिखित परीक्षा के आधार पर



पद नाम पद संख्याशैक्षिक योग्यताआयु सीमावेतनमान
जूनियर असिस्टेंट (डिवीजनल लेवल):84मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।18-38 वर्ष5200-20,200/- रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 2200/-
जूनियर असिस्टेंट (डायरेक्ट्रेट लेवल):67मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।18-38 वर्ष5200-20,200/- रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 2400/-
फोरेस्ट गार्ड52512 वीं पास।

18-38 वर्ष5200-20,200/- रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 2200/-
ड्राफ्ट्समैन (जीआईएस एक्सपर्ट):7मान्यता प्राप्त संस्थान से जियो-साइंसेज/ जियो-इंर्फोमेटिक्स में मास्टर्स डिग्री या एमसीए डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।18-38 वर्ष5200-20,200/- रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 2700/-
सर्वेयर (जीआईएस एनालिस्ट)25मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस/ जियोग्राफी/ रिमोट सेंसिंग/ कंप्यूटर साइंस/ जियो-इंर्फोमेटिक्स/ जियोलाॅजी/ एनवायरमेंटल साइंस में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।18-38 वर्ष5200-20,200/- रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 2700/-
कारपेंटर112 वीं पास।18-38 वर्ष5200-20,200/- रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः 2100/-
इलेक्ट्रीक मिस्ट्री112 वीं पास।

18-38 वर्ष4560- 15,000/- रूपए प्रति माह + ग्रेड -पेः 1800/-
आवेदन कैसे करेंः योग्य और इच्छुक उम्मीदवार असम फोरेस्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए, 31 जनवरी 2017 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आॅनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें 
इस भर्ती की आधिकारिक विज्ञप्ति के लिए यहां क्लिक करें 
असम फोरेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें 
loading...

Search