Rochak Hindi Blog

आखों के इन 5 सकेतों को न करे नजरअंदाज, हो सकती है बड़ी समस्या...


सारा दिन की भागदौड़ में हम अपनी आखों की देखभाल नही कर पाते हैं, जिसके कारण बाद में हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हम आखो में हो रहे बदलाव को नजरअंदाज करते रहतें हैं।
आज हम आपको नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनील साहनी द्वारा बताई गयी  कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जिस से आप आखो के रंग से बीमारी का पता लगा सकतें हैं।
पढ़िए ये बातें

मोतियबिंद से बचने के बचाव।

मोतियबिंद से बचने के बचाव। 
 via
किसी अच्छे डॉक्टर से इस के बारे में सलाह लें। जरूरत पड़ने पर आखों की सर्जरी करवाने पर इस समस्या से बचा जा सकता है।

कैसे बचाव करें?

कैसे बचाव करें?
via
इन सब समस्याओं से बचने के लिए आखों को दिन में 3-4 बार धोएं। धुप में काले चश्मे का उपयोग करें और आखों को धूल व गर्म हवाओं से बचाएं।
loading...

Search