Rochak Hindi Blog

बालों को तेजी से लंबा करती है मुल्तानी मिट्टी, जाने इसके 9 अनसुने फायदे...


खूबसूरती के लिए एक आम चीज़ जो आपकी दादी-नानी से मां तक, सबने अपनाई होगी वो है मुल्तानी मिट्टी. पिंपल्स से छुटाकारा दिलाने वाले इस अचूक उपाय के बारे में आपने बहुत सुना होगा और ट्राय भी किया होगा.
लेकिन अब इसके अनसुने फायदों के बारे में जानने की बारी है. जी हां, पिंपल्स के अलावा ये आपको बालों का गिरना, ब्लैकहेड्स और टैनिंग से भी राहत दिलाती है. इतना ही नहीं ये एक नैचुरल स्ट्रेटनर भी हैं.
बालों को तेजी से लंबा करती है मुल्तानी मिट्टी, जाने इसके 9 अनसुने फायदे
 
स्ट्रेटनर- मुल्तानी मिट्टी, चावल का आटा, अंडा मिलाकर बालों और स्कैल्प पर लगाएं. 5 मिनट बाद कंघी कर लें और फिर 10-15 बाद धो लें. बाल स्ट्रेट हो जाएंगे.
बालों गिरना करे कम और बनाए लंबा- मुल्तानी मिट्टी और शिकाकाई मिलाकर बालों पर लगाकर सोएं और सुबह धो लें. आप चाहे तो मेहंदी भी मिला सकती हैं.
loading...

Search