
Lennart Nilson की दुनिया तब से दीवानी है, जब साल 1965 में LIFE मैगज़ीन में उनकी 16 पेज की Human Embryo (यानि भ्रूण) की Photo Series पब्लिश हुई थी. ये तस्वीरें इतनी पसंद की गयीं कि इसके बाद इन्हें बाकी सभी Publications में भी फीचर किया गया.
Fallopian Tube से Egg की तरफ जाते हुए Sperm

Lennart को बचपन से ही Microscope से लगाव रहा और दूसरी रूचि उन्हें मां की कोख में पल रहे मानव भ्रूण के विकास को दिखाने की थी. Lennart ने अपनी पहली फोटो सिरीज़ 1957 में ही क्लिक कर ली थी, लेकिन तब उन्हें उतनी साफ़ तस्वीरें नहीं मिलीं.
Egg, जो कुछ देर में किसी एक स्पर्म से Fertilize होगा

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
