आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है. 17 सितम्बर 1950 को जन्मे मोदी जी आज 66 वर्ष के हो जाएंगे. पर क्या आपको पता है कि नरेंद्र मोदी अभी भी दिन के 24 घंटों में से 18 घंटे काम करते हैं?
Source: NDTVMing इस उम्र में इतना काम करने के लिए मोदीजी नौजवानों सी एनर्जी कहां से लाते हैं, ये सोचने की बात है. ये शायद हमारे प्रधानमंत्री से जुड़ा ऐसा राज़ है, जिसे देश जानना चाहता होगा?