
चश्मा के निरंतर प्रयोग से हमारे आँखों के नीचे डार्क सर्किल अर्थात काले घेरे बन जाते है। इस से एक प्रकार का सूजापन आँखों के पास छा जाता है और पूरे चेहरे को सुस्त या कुंठित दिखाता है। इस कठिनाई से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी फ्रेम चुननी पड़ेगी जिसे आप आरामदायक तरीके से आँखों पर पहन सकें, इस से आपकी आँखों के पास डार्क लाइन नहीं बनेगी। शायद आपको इस बात का पता ना हो लेकिन नोज पैड्स (Nose pads) एक महत्व किरदार निभाते है, आपके ऐसी अवस्था का। नोज पैड्स नरम प्लास्टिक से बना हुआ होता है जिस से आप आराम से उसका प्रयोग कर सकते है। यह ज्यादा टाइट या ढीले नहीं होने चाहिए। अगर आपको जानना है कि कहीं आपकी चश्मा के नोज पैड्स टाइट तो नहीं, उसके लिए आप अपने नाक के एक तरफ या फिर दोनों तरफ देखे की कहीं नोज पैड्स के द्वारा निशान तो नहीं बनें? अगर हाँ तो फिर आपके चश्मा के नोज पैड्स कुछ ज्यादा टाइट है जो आपके चेहरे की सुन्दरता को ख़राब कर रहे है।
प्राकृतिक नुस्खों से चश्मा द्वारा बने डार्क सर्किल / डार्क सर्कल को दूर करें

आज आप ऐसे घरेलु नुस्खों पढ़े जो आसानी से बना सकते है और तुरुन्त उसका प्रयोग कर सकते है। यह नुस्खे आपके आँखों के नीचे बने काले घेरे को प्रभावी रूप से दूर कर सकते है, जो आपका ज्यादा समय और पैसे नहीं लेगा। और यह नुस्खे आपको कुछ दिनों तक दोहराते रहना होगा ताकि आप एक बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकें।
- आलू (Potatoes se dark circles ke liye gharelu upchar) : आंखों के नीचे काले घेरे, आलू ऐसी अवस्था के लिए सही माने गए है और यह एक सामग्री है जो हमारे घर में हमेशा रहती है। एक कच्चे आलू को छील ले और उसको पीस ले। इसमें फिर आप थोड़ा शुद्ध गुलाब जल डालें और एक नरम पेस्ट बना ले। आप इसमें निम्बू का रस या शुद्ध शहद भी डाल सकते है जिस से यह नुस्खा और बेहतरीन बन जाएगा। अब आप यह पेस्ट लगाए और इसे सूखने दे। 15 मिनट के बाद आप पानी से धोले और रोज़ इस नुस्खे को दोहराएँ। आलू में ब्लीच करने का गुण होता है जो आपके डार्क सर्किल को दूर करते है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
