Rochak Hindi Blog

क्‍या ताजा दिखने वाली सब्जियां सच में ताजा होती हैं?...

क्‍या आपके द्वारा रोजाना खाई जाने वाली सब्जियां वास्‍तव में ताजा होती है..आइए ताजा दिखने वाली सब्जियों के पीछे के सच के बारे में जानें।

क्‍या आपकी सब्जियां वास्‍तव में ताजा है

Image result for green coloring of peas
 
क्‍या आपके द्वारा रोजाना खाई जाने वाली सब्जियां वास्‍तव में ताजा होती है……..हालांकि इस बात को कहना जरा मुश्किल है। लेकिन यह बात सच है कि सब्जियों में ताजगी हो या नहीं, लेकिन आज के समय में इन्‍हे तरो-ताजा दिखाने के लिए केमिकल का इस्‍तेमाल होता है। जीं हां हरी सब्जियों को लंबे समय तक संरक्षित और ताजगी को बरकरार रखने के लिए उन्‍हें केमिकल में रखा जाता है वहीं दूसरी तरफ लौकी जैसी सब्जियों का आकार बढ़ाने के लिए ऑक्‍सीटोन का इंजेक्‍शन लगाये जाते हैं। जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं बल्कि नुकसानदायक होती है और कई प्रकार की बीमारियों को जन्‍म दे सकती है।
loading...

Search