होंठों का कालापन हर मनुष्य के लिए शर्म का विषय होता है, खासतौर पर महिलाओं के लिए जो गुलाबी होंठ पाने की चाहत रखती हैं। होंठों के कालेपन के कई कारण होते हैं। कुछ महिलाएं खराब क्वालिटी के लिपस्टिक नियमित तौर पर प्रयोग में लाती हैं और इससे भी होंठों के कालेपन का ख़तरा बना रहता है।
धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के होंठ भी काले पड़ जाते हैं। काले होंठ हो जाने के बाद कुछ महिलाएं उसे लिपस्टिक से ढकने का प्रयास अवश्य करती हैं,परन्तु यह कोई स्थाई उपाय नहीं है। आपको अपने होठों की लाली, होंठों की प्राकृतिक रंगत वापस लाने के लिए स्थायी उपाय अपनाने चाहिए।
To aaiye jante hai Home Remedies For Pink Lips, hontho ko gharelu nuskho ki madad se gulabi banane ke upay.
गुलाबी होंठो के लिए स्ट्रॉबेरी
होंठो का रंग निखारने के लिए स्ट्रॉबेरी भी बहुत अक्चा विकल्प है. आप इसे लीप बल्म की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है. बस क्रश करी हुई स्ट्रावबीरी मई पेट्रोलिूं जेल्ली मिलाए और इश्स मिश्रण को अपने होंठो पर रोज रात को सोने से पहले लगाए. कुछ दीनो मई आप देखेंगे की आपके होंठो का रंग गुलाबी होने लगेगा.