
दूध का नाम सुनते हैं ही आपके चेहरे के भाव बदल जाते हैं? बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें दूध से लगाव होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस दूध से आप इतना भागती हैं उसके कई ब्यूटी फायदे हैं. जी हां, टैनिंग और रूखे बालों से छुटकारा दिलाने के अलावा ये एक कमाल का मॉइश्चराइज़र और क्लेन्ज़र भी है.
पिंपल्स की परेशानी करे खत्म
दूध चेहरे में मौजूद पिंपल्स या उससे हुए दाग-धब्बों को खत्म करने में मदद करता है. बस थोड़ा कच्चा दूध लें और इसे पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं. जब ये सूख जाएं तो गुनगुने पानी से धो लें.
टैनिंग को करें खत्म
दूध चेहरे में मौजूद पिंपल्स या उससे हुए दाग-धब्बों को खत्म करने में मदद करता है. बस थोड़ा कच्चा दूध लें और इसे पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं. जब ये सूख जाएं तो गुनगुने पानी से धो लें.
टैनिंग को करें खत्म
टैनिंग और डार्क सर्कल की परेशानी से हर कोई गुजरता है. लेकिन दूध इनसे बचने का एक अचूक अपाय है. कच्चा दूध और हल्दी मिलाकर अफेक्टेड एरिया पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. आपको तुरंत टैनिंग में आई कमी नज़र आएगी.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
