मुंबई. अपने खास लुक और अलग एक्टिंग के कारण पहचाने जाने वाले एक्टर कुणाल कपूर ने फरवरी 2015 में अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना से साउथ अफ्रीका के सेशेल्स शहर में शादी की थी। एक इंटरव्यू में कुणाल ने बताया था, "हम दोनों की पहली मुलाकात एक फैशन शो में हुई थी। वो करन जौहर का फैशन शो था। वहां नैना अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ आई हुई थीं और मैं वहां रैम्प वॉक कर रहा था।" सोचा भी नहीं था होगी दूसरी मुलाकात...
"मैं बहुत ज्यादा व्यस्त था, स्टेज के पीछे भी मैं और करन शो को लेकर ही बात कर रहे थे। इस बीच कुछ सेकंड की हम दोनों की मुलाकात हुई थी। सोचा भी नहीं था कि कभी हमारी दोबारा मुलाकात होगी। लेकिन दूसरे दिन हम दोनों को अलग-अलग फ्लाइट से मुंबई लौटना था, लेकिन एक-दूसरे से टिकट बदल गई। जिससे हम बाद में एक ही फ्लाइट से मुंबई आए।"
गाने सुने और हो गया प्यार
पहली मुलाकात में इंप्रेस होने के बाद नैना ने कुणाल की 'रंग दे बसंती', 'लव शव ते चिकन खुराना', 'लम्हा' फिल्म देखी। वो कुणाल की फिल्मों के गाने सुनकर उनसे प्यार करने लगीं। नैना बच्चन ने अपनी शादी की पहली सालगिरह के बाद दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं जब कुणाल से पहली बार मिली तो देखकर सबसे पहले दिमाग में आया था वाओ, टॉल, डार्क एंड हैंडसम। लेकिन बातचीत से पता चला कि वह अपने लुक से कई गुना ज्यादा अच्छा इंसान है।" नैना और कुणाल कई दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे।
पहली मुलाकात में कुणाल के लिए बजाया था प्यानो
नैना ने अपनी पहली मुलाकात में कुणाल के लिए प्यानो बजाया था। लगभग एक साल से ज्यादा समय एक-दूजे के साथ वक्त बिताने के बाद दोनों ने एक-दूजे से शादी कर ली। कुणाल ने एक बार कहा था कि नैना और मैं एक साथ हैं और बहुत खुश हैं। हमारा रिश्ता इसी तरह आगे भी बना रहेगा। कहा जाता है कि कुणाल और नैना ने सगाई बहुत गुपचुप तरीके से की थी। नैना अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ की बेटी और एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
