वर्तमान समय में डांस सिर्फ शौक ही नहीं बल्कि जूनून और जरुरत दोनों बन गया है. एक जमाना था लोग सिर्फ शौक को पूरा करने के लिए डांस करते थे लेकिन आज ये सोहरतaur पैसा कमाने के लिए एक आसान तरीके के रूप में स्थापित हो चूका है.

आज के ज़माने में जो शौक पुराने ज़माने के राजा महाराजा रखते थे आज हर कोई ऐसे शौक रखने लगा है पहले राजाओ के दरबार में नर्तकी होती ही वही आज के समय में डांसर के रूप में हम सभी के सामने है. लेकिन आजकल डांस के जगह पर कुछ और ही कार्यक्रम हो रहा है लोग डांस के नाम पर अश्लीलता फैला रहे हैं। लोगों की माँग ही रहती है ऐसी कि डांसर को कम कपड़ों में डांस कराया जाये । डांसर भी अपने चाहने वालो को निराश नहीं करती और उन्हें वो सब कुछ दिखा देती है जिसे आज कल लोग देखना पसंद करते हैं।

गजल चौधरी का ये डांस आपको भी मदमस्त कर देगा
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
