कई बार कुछ लोग ऐसा कर गुजरते हैं कि उन्हें उसकी कीमत अंदाजे से ज्यादा चुकानी पड़ जाती है। और ऐसी गलतियों से खुद तो शर्मिंदा होते ही है दूसरे भी इस वजह से परेशान हो जाते हैं। ऐसी ही घटना ऑस्ट्रिया में हुई यहाँ की रहने वाली एक महिला ने ऐसी हरकत कर डाली कि जिसको जानने के बाद आप भी सोच में पड़ जायेंगे।

यहाँ की रहने वाली महिला जिसका नाम ग्रेगोरी शकाकी है ये महिला एक फाइव स्टार होटल में ऐसा कर गुजरी की सभी की आँखों का केंद्र बन गई दर असल अपने कमरे की बालकिनी में ये सुन्दर महिला पूरी तरह से न्यूड होकर धुप का आनंद ले रही थी । इतना ही नहीं उसी नग्न अवस्था में वो महिला इस तरह खिड़की से बाहर थी कि होटल के पास से आते-जाते लोगों और वाहनों की भीड़ उसे देखने के लिए जमा हो गईl इसी चक्कर में दो कारों में जबरदस्त टक्कर तक हो गई थीl भीड को देख जब तक वहां पुलिस पहुंची तो वह महिला काले रंग का टॉप पहनकर अंदर जा चुकी थी.
यहाँ की रहने वाली महिला जिसका नाम ग्रेगोरी शकाकी है ये महिला एक फाइव स्टार होटल में ऐसा कर गुजरी की सभी की आँखों का केंद्र बन गई दर असल अपने कमरे की बालकिनी में ये सुन्दर महिला पूरी तरह से न्यूड होकर धुप का आनंद ले रही थी । इतना ही नहीं उसी नग्न अवस्था में वो महिला इस तरह खिड़की से बाहर थी कि होटल के पास से आते-जाते लोगों और वाहनों की भीड़ उसे देखने के लिए जमा हो गईl इसी चक्कर में दो कारों में जबरदस्त टक्कर तक हो गई थीl भीड को देख जब तक वहां पुलिस पहुंची तो वह महिला काले रंग का टॉप पहनकर अंदर जा चुकी थी.
बाद में पुलिस के पूछने पर उस महिला ने कहा कि उसने धूप का मजा लेने के लिए ऐसा किया थाl हालांकि महिला के ऎसा करने के पीछे की कोई और वजह का अब तक पता नहीं चल पाया हैl फिर भी उनका ये सब करना बहुत लोगो पर भारी पड़ाl अब पुलिस इसके बारे में पूछताछ कर रही है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
