
मुंबई। अमेरिकन फैशन सुपरमॉडल बैला हदीद अपने फैन्स फॉलोविंग को लेकर लाइमलाइट में अक्सर रहती हैं। हाल ही में बैला के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स का संख्या 10 मिलियन से भी ज्यादा हो गई। बैला ने अपने फॉलोवर्स को इस प्यार और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए थैंक्यू भी कहा।
बता दें कि बैला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने लिखा, "10m of you!?...such a wild number, thank you for your support always.. such a blessing..I love every single one of you❤❤❤"। बैला अभी मजह 20 साल की हैं और मॉडलिंग फील्ड में काफी एक्टिव हैं।
खबरों के अनुसार बैला 2014 में Driving under the influence के चार्ज में गिरफ्तार हो चुकी हैं। इस दौरान उनके ड्राइवर का लाइसेंस भी रद्द किया जा चुका है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
